Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. उधमसिंहनगर के काशीपुर में हरीश रावत की जनसभा में एक व्यक्ति चाकू लेकर पहुंच गया. इसकी वजह से मंच पर अफरातफरी मच गई और सभी मौजूद लोग घबरा गए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है. ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि जब वह चाकू लेकर मंच पर चढ़ा उस समय बड़े नेता मंच पर नहीं थे. वह व्यक्ति लोगों से जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कह रहा था. नारे नहीं लगाने पर उसने मारने की धमकी दी.
युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं
बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं है. हरीश रावत यहां कांग्रेस के कार्यक्रम में कुछ नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के लिए पहुंचे थे. संबोधन के बाद वे मंच से उतर चुके थे तब युवक चाकू लेकर चढ़ा. कांग्रेस इसे लेकर सवाल उठा रही है कि पुलिस को कैसे पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा नेता का विवादित बयान, जानें बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को क्या कहा