Kashmiri Student Assaulted: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बीते दिनों छात्रों द्वारा कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट (Kashmiri Student Assaulted In AMU) किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर अब कश्मीरी छात्रों ने कार्रवाई की मांग की है. इसी कड़ी में कश्मीरी छात्रों ने अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम (Satish Gautam) से मुलाकात की और उन्हें आरोपी छात्रों पर कार्रवाई के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. इस मामले पर बीजेपी (BJP) सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू की तलाशी होनी चाहिए, यहां छात्रों के कमरे से हथियार मिलेंगे. 


बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि AMU में कश्मीरी छात्रों के साथ हुई मारपीट निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही मांग की है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में रहने वाले छात्रों के कमरों की तलाशी की जाए और देखा जाए कि यहां किस छात्र के कमरे में कितने हथियार हैं. उन्होंने कहा कि एएमयू में अक्सर इस तरह की वारदात सामने आती है लेकिन छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि आज कश्मीरी छात्रों द्वारा एक ज्ञापन मुझे दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है. 


बीजेपी सांसद से मिले कश्मीरी छात्र


सतीश गौतम ने कहा कि उन्होंने इस मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से वार्ता की है और उक्त छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन की मांग की है. सांसद ने कहा वाइस चांसलर की नाकामी के चलते इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही हैं. मेरे पास एक वीडियो है जिसमें कुछ छात्र तमंचे लहराते हुए नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. 


छात्रों के हाथ में दिखे हथियार
जिस वक्त कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई थी उस दौरान कश्मीरी छात्र इकट्ठा होकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भावे सैयद गेट पर प्रदर्शन कर गेट बंद कर कर रहे थे. आरोप है उस दौरान मारपीट करने वाले छात्र भारी तादाद में इकट्ठा होकर गेट पर आ गए थे और कश्मीरी छात्रों के साथ जमकर मारपीट की थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दर्जनों छात्र कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई छात्रों के हाथ में तमंचे भी नजर आ रहे हैं.


एएमयू के कार्यवाहक प्रोक्टर सैय्यद अली नवाज जैदी ने बताया कि मामला गेट बंद करने के दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़े का है. इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव पर HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है यूपी सरकार