UP Election 2022: भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना, कहा- ये किसानों को बिल्कुल पसंद नहीं करते
UP Election: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए और जीत का दावा भी किया.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक दल के स्टार प्रचारक इन दिनों जनपद में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद में जनसभा हुआ. इस जनसभा में उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर नीति के साथ ही बजरंगियों को खुली छूट देने की प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए.
मंच से सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
मंच से सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और दो करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन ये नहीं मिला है. जिसके पास थी उसकी भी लॉकडाउन में चली गई. लोग पैदल घर आने को मजबूर हुए. कितने लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई. वह कहते हैं कि कोरोना भाग जाएगा आप ताली बजाइए. उत्तर प्रदेश की नदियां लाशों से पट गई थी. इलाज मिला नहीं मिला और लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ का हृदय पिघला नहीं.
UP Election: छठे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर, गोरखपुर में की गईं ये खास तैयारियां
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर किसानों को लेकर लगाए ये आरोप
सीएम बघेल ने कहा यह समस्या पैदा करने वाले लोग हैं. इन लोगों की किसानों से विशेष दुश्मनी है. यह किसानों को बिल्कुल पसंद नहीं करते. किसानों को रेट तो दिया नहीं पर छुट्टा जानवर आपके खेतों में जरूर छोड़ दिए. जबसे बजरंगी लोगों को प्रधानमंत्री की तरफ से छूट मिली है लोग अपने मवेशी बेचने जाते थे तो उनकी पिटाई करते थे और पैसों की वसूली करते थे. जो लोग विरोध करते थे उनकी जान भी ले लेते थे.
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन लोगों ने धर्म और जाति के नाम पर जो एजेंडा बनाया था वो समाप्त हो चुका है. कांग्रेस ने जो एजेंडा सेट किया है वो आज का मुद्दा बन चुका है. जैसे कि किसानों को दाम, नौजवानों को काम, छुट्ट जानवरों से निजात पाना आदि. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे रिजल्ट आएंगे और चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा.
पांच राज्यों के रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड और गोवा में आ रहे हैं. पंजाब में फिर से रिटर्न करेंगे और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जा रही है. वहीं बुलडोजर नीति पर उन्होने कहा कि लोगों को डरा-धमका कर यदि काम करना चाहेंगे तो नहीं चलेगा. यह हिंदुस्तान है. यह प्रेम और भाईचारा पर चलने वाले लोग हैं. आप हिंसा से और धमकी से काम नहीं चला सकते.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में देंगे छूट