यूपी कस्तूरबा विद्यालय घोटाला: गोंडा में निकाली गई थी बड़ी रकम, डीएम ने जांच कमेटी गठित की
यूपी में कस्तूरबा विद्यालय में हुये घोटाले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, गोंडा में जांच के लिये तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है.
![यूपी कस्तूरबा विद्यालय घोटाला: गोंडा में निकाली गई थी बड़ी रकम, डीएम ने जांच कमेटी गठित की Kasturba Balaika Vidyalaya scam in Gonda, Enquiry committee setup यूपी कस्तूरबा विद्यालय घोटाला: गोंडा में निकाली गई थी बड़ी रकम, डीएम ने जांच कमेटी गठित की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/85d3323e7daba24da8ad1d210977bb84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोंडा: सूबे में 18 जिलों के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में घोटाले के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी पत्र के बाद हड़कंप मच गया है. जिसमे यूपी के गोंडा जिले में 96.987 लाख रुपये की अनियमितता मिली है. इस मामले में सीडीओ शशांक त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि ये मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोंडा में हुआ बड़ा घोटाला
कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय यह घोटाला केवल गोंडा में ही नहीं बल्कि यूपी के 18 जिलों में हुआ है. जिसमें आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं में उनके किताब व भोजन के नाम पर घोटाला हुआ है. वैसे तो यह घोटाला यूपी के 18 जिलों में हुआ है लेकिन सबसे अधिक पैसे वाला घोटाला गोंडा में हुआ है. बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक के यहां से जिलों में घोटाले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी व एडी बेसिक शिक्षा को यह पत्र जारी किया गया है कि, तय समय सीमा के अंदर जवाब भेजें.
3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
इस पूरे घोटाले का पैसा 11 फरवरी से 31मार्च के बीच निकाला गया है. यूपी के इन जिलों में देवरिया, कासगंज, बरेली, गोंडा सहित अन्य जिले शामिल हैं. वहीं पूरे मामले पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि पूरे मामले को संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान लापरवाही से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज, दी ये सख्त हिदायत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)