UP Bypolls Results 2024: अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव में 33 साल बाद बीजेपी ने इस सीट पर कमल खिलाने में सफल रही है. कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने 33 हजार 828 वोटो से जीत दर्ज कर विजयी घोषित हुए हैं. धर्मराज निषाद ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा को हरा कर जीत का परचम लहराया है.
बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 1,03,137 वोट मिले और सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 69,309 वोट मिले हैं. वहीं सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई और पहले राउंड की मतगणना में धर्मराज निषाद को बढ़त मिल गयी. इसके बाद में कुछ राउंड में सपा को बढ़त मिली लेकिन इसके बाद फिर से धर्मराज निषाद को बढ़त मिली.
दोबारा मिली बढ़त के बाद बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त लगातार अंतिम राउंड तक बढ़ती चली गयी और बड़े अंतर चुनाव जीतने में बीजेपी सफल रही. बीजेपी को जीत मिलते ही कार्यकर्ता और पदाधिकारी जश्न में डूब गए. उन्होंने अबीर गुलाल के साथ ढोल नगाड़े बजाए. धर्मराज निषाद कटेहरी से चौथी बार विधायक चुने गए हैं.
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
इसके पहले धर्मराज निषाद तीन बार वह बसपा से कटेहरी से विधायक चुने गए थे. धर्मराज निषाद ने जीत दर्ज करने के बाद बताया कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने इस जीत के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार भी जताया है. गौरतलब है कि यह सीट बीजेपी ने 1991 के बाद से कभी नहीं जीती थी.
इस सीट पर बीएसपी और समाजवादी पार्टी का हमेशा दबदबा रहा है. लेकिन अब 33 सालों के बाद बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बता दें कि राज्य में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. जबकि करहल और सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है.
(अंबेडकरनगर से यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)