UP Bypoll 2024: यूपी उपचुनाव के बीच लखनऊ के बाद अब अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. कटहेरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का बड़ा सा होर्डिंग लगाया गया है जिसमें वो अपनी जीत के लिए इमोशनल अपील करते नजर आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी दावा है कि ये पोस्टर उनकी तरफ से नहीं लगाया गया है जबकि सपा इसे लेकर भाजपा को घेर रही है. 


अम्बेडकरनगर में बीजेपी प्रत्याशी का कटआउट चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर पर जो लिखा है उसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया और ट्रेंड करने लगा. इस पोस्टर के जरिए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की इमोशनल अपील की गई है, जिस पर लिखा है- 'या त अबकी जिताय द.. या त टिक्ठी प लिटाय द' जिसका मतलब है कि या तो इस बार चुनाव जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो.


बीजेपी प्रत्याशी का इमोशनल पोस्टर
इस पोस्टर पर ऊपर की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है. जबकि नीचे की ओर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का नाम लिखा गया है. इसके साथ ही एक तरफ कमल का निशाना और दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की तस्वीर भी लगी है. इस इमोशनल पोस्टर के सामने आने के बाद सपा-बीजेपी के बीच जमकर सियासत हो रही है. 


इस कटआउट को लेकर जब बीजेपी जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि ये होर्डिंग बीजेपी की ओर से लगवाई गई है. उन्होंने कहा कि न तो ये होर्डिंग बीजेपी की तरफ लगाई गई है और न ही हमारे प्रत्याशी ने इसे लगवाया है. बीजेपी मूल्यों की राजनीति करती है. जबकि विपक्षी दल इस तरह की साजिश और हथकंडों को अपनाता है. 


वहीं सपा जिला अध्यक्ष ने इस पर कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष गलत आरोप लगा रहे हैं. धर्मराज निषाद ने यह पोस्टर खुद लगाया क्योंकि वो जनता के बीच नहीं रहे और बीजेपी के लोग भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने ये पोस्टर बीजेपी के लिए लगाया है न कि जनता के लिए. जनता जब बीजेपी के लोगों से सवाल करती है तो इनके पास कोई जवाब नहीं होता है. इसलिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया जा हा है इसे हमारे मत्थे मढ़ा जा रहा है.


मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई