Katehri Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट भी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता यहां चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. इसी बीच चुनाव प्रचार प्रसार का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ एडीओ पंचायत अकबरपुर नजर आ रहे है. बता दें कि कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रचार कर रहे है.


सपा सांसद लालाजी वर्मा ने मंत्री के साथ प्रचार करते एडीओ पंचायत की फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. एडीओ पंचायत हंस प्रकाश सिंह उर्फ प्रभात सिंह की फोटो पोस्ट करते हुए सांसद ने लिखा कि क्या क्या@ECISVEEP इसका संज्ञान लेगा.



कुछ दिन पहले बीजेपी का पोस्टर हुआ था वायरल
अम्बेडकर नगर में बीजेपी प्रत्याशी का कटआउट चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर पर जो लिखा है उसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया और ट्रेंड करने लगा. इस पोस्टर के जरिए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की इमोशनल अपील की गई है, जिस पर लिखा है- 'या त अबकी जिताय द.. या त टिक्ठी प लिटाय द' जिसका मतलब है कि या तो इस बार चुनाव जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो.


कटेहरी में दिग्गजों की साख दांव पर
बता दें, प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को कर दिया गया है. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. कटेहरी सीट पर सपा ने शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है, उनको बीजेपी के धर्मराज निषाद और बीएसपी के अमित वर्मा से कड़ी टक्कर मिलेगी.


ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए अब ये काम जरूरी, वरना होगी कार्रवाई, सरकार ने भेजे 150 रुपये