(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: कटनी में GRP ने की महिला की बेरहमी से पिटाई, चंद्रशेखर आजाद बोले- 'यही BJP का असली दलित प्रेम'
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अगर आप से प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए. आपकी प्रशासनिक क्षमता और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं.
UP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जीआरपी थाने में महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. पीड़िता को पुलिस इतना पिटती है कि वह अधमरी अवस्था में हो जाती है. अब भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यह वीडियो शेयर करते हुए सवाल खड़े किए हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है. वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं. इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया.'
UP Politics: क्या फर्रुखाबाद में की गई सबूत मिटाने की कोशिश? अखिलेश यादव Video शेयर कर पूछा सवाल
क्या बोले भीम आर्मी चीफ
नगीना के सांसद ने कहा, 'यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो. मुख्यमंत्री मोहन यादव अगर आप से प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि न सिर्फ कटनी बल्कि इससे पहले सागर, सतना, नरसिंहपुर और अशोकनगर की घटनाएं लगातार आपकी प्रशासनिक क्षमता और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं, भीम आर्मी एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी इस हृदय विदारक घटना में इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिए ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े.'
जबकि इस मामले पर कटनी के जीआरपी थाने के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा, 'कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां प्रथम दृष्टया यह जीआरपी कटना का मामला लग रहा है. हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है तो तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी.'