Katrina Kaif ने लॉन्च किया अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट रेंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने की अपनी ब्यूटी प्रो़डक्ट रेंज लॉन्च। इसकी जानकारी खुद कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी और साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट की एक झलक दिखाई दी।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की डीवा गर्ल कैटरीना कैफ जल्द ही लेकर आ रही हैं अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट रेंज। कैटरीना कैफ के इस ब्यूटी ब्रांड का नाम है ‘kay Beauty’। कैटरीना कैफ ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी हैं। बुधवार को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपने ब्रांड की एक झलक पेश की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार ये तैयार है, 22 अक्टूबर 2019 को मार्किट में उपलब्ध होगा’
View this post on InstagramStay Tuned ........ October 22, 2019! @kaybykatrina #KayByKatrina #KayXNykaa
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ये भी बताया कि उन्होंने अपने ब्यूटी ब्रांड का सपना दो सालों से देखती आ रही हैं और आखिरकार वो दिन आ ही गया। कैटरीना ने पहले ही ब्यूटी लाइन लॉन्च करने का सपना देखा था।
कैटरीना कैफ भी अब एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में अपनी किस्मत आज़माते हुए नजर आएंगी। कैटरीना कैफ आगे कहती है कि, ‘दो साल पहले मैंने ब्यूटी लाइन शुरू करने का सपना देखा था। आखिरकार आप सबके साथ इसे शेयर कर रही हूं और काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं। अब इंतजार नहीं हो रहा है। ‘kaybykatrina’ कैटरीना ने अपने ब्रांड ‘kay Beauty’ के बारे में कहा, ‘ये हाई ग्लैमर देने के साथ-साथ अपकी स्किन की देखभाल भी करेगा।‘
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ की वर्कफ्रेट की बात करें को कैट अपनी आने वाली फिल्म फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार होंगे और ये फिल्म अगले साल 27 मार्च 2020 में रिलीज होगी। कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म ‘ भारत’ में दिखाई दी थीं।