Kaun Banega Crorepati में गौतम ने दिए 7 सवालों का जवाब, बिना कोई लाइफलाइन Use किए
बिहार में रहने वाले Gautam kumar ने कौन बनेगा करोड़पति में 7 सवालों का जवाब दिया। बिना कोई लाइफलाइन यूस किए 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले हैं।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। टेलीविजन के पॉपुलर शो Kaun Banega Crorepati के 11वें सीजन को अपना तीसरा करोड़पति मिल चुका है। बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा केबीसी के करोड़पति बन गए हैं। अब वो 7 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं। गौतम कुमार बिहार में रहते वाले हैं और वो आज के शो में आने वाले एपिसोड में 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे सकते हैं।
आपको बता दे, मंगलवार के एपिसोड में गौतम ने 7 सवालों का जवाब दिया है। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम में केबीसी का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर गौतम कुमार झा बैठे हुए हैं। तभी अमिताभ खुशी से कहते हैं एक करोड़। इसके बाद गौतम अपनी पत्नी को गले से लगाते हैं।
एक प्रोमो में ये तो साफ पता चल चुका है कि गौतम 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे। ऐसे में आज प्रसारित होने वाले शो में गौतम आगे के सवालों का जवाब देंगे और आखिरी सवाल तक पहुंचेंगे। आपको बता दे, गौतम कुमार आईआईटी से पढ़े हैं और भारतीय रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं।