Kaushambi Idol Smuggler Arrested: यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मूर्ति चोरी और तस्करी में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि 500 साल पुरानी बरामद मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 95 करोड़ रुपये है.


कौशांबी जिले की महेवा घाट थाना पुलिस ने 15 साल पूर्व बांदा जिले से चोरी की गई अष्टधातु की दो मूर्तियों के साथ 10 अंतरजनपदीय मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार की रात महेवाघाट कोतवाल रोशनलाल पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर महेवाघाट यमुना पुल के समीप कई संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने उनकी घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया और उनके कब्जे से अष्टधातु की दो बेशकीमती मूर्तियां बरामद की.


पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद


15 साल पहले चुराई गई थी मूर्तियां


दोनों मूर्तियां 15 वर्ष पहले बांदा के एक मंदिर से चुराई गई थीं. इन्हें चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत भुजैनी गांव में चोरों ने 12 वर्षों तक जमीन के भीतर छिपा रखा था. पकड़े गए आरोपी मूर्तियों को केरल के एक व्यापारी के हाथ 30 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर रहे थे, तभी ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए.


एसपी ने बताया कि इन मूर्तियों में से एक मूर्ति का वजन लगभग 62 किलो जबकि दूसरी मूर्ति लगभग 46 किलो की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान किया गया है.


उन्‍होंने कहा कि पुरातत्व विभाग को भी मूर्तियों के संबंध में सूचना दे दी गई है. मीणा के अनुसार गिरफ्तार किए गए 10 अभियुक्तों में एक बांदा जिले का, छह चित्रकूट जिले के तथा तीन अभियुक्त कौशांबी जिले के निवासी हैं. उन्‍होंने कहा कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं एसपी ने कामयाबी के लिए महेवाघाट पुलिस को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया है.


ये भी पढ़ें


UP News: वायरल पोस्टर के बाद चर्चा में आए सपा नेता आईपी सिंह, अब 14 दिनों की जेल, जानिए वजह