UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बालू लदे ट्रक, डंपर एवं ट्रैक्टरों से वसूली का सिलसिला लगातार जारी है. जिले के थाना और चौकी के सिपाहियों के अलावा पीआरवी (PRV) 112 के जवान भी अब बेखौफ होकर इन लोगों से वसूली कर रहे हैं. वाहन चालकों से वसूली का एक वीडियो (Viral Video) भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक पीआरवी वाहन के पास खड़े पुलिस के जवान बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टरों से वसूली करते हुए दिखाई दे रहे है. इसके अलावा मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में भी एक कॉन्स्टेबल ट्रैक्टर चालक से वसूली करता दिखाई दिया है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वसूली का वीडियो


वहीं सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिले के एसपी ने वसूली के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वसूली करने वाली महिला आरक्षी सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. अचानक हुई निलंबन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.


UP: शराब को लेकर योगी सरकार का नया फरमान, दुकानों को लेना होगा खाद्य विभाग से लाइसेंस
महिला आरक्षी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि वाहनों से वसूली करने का कोई कहीं भी मामला आया तो उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने वायरल वीडियो पर बात करते हुए कहा कि, पीआरवी में तैनात दो महिला आरक्षी, कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मियों को हमने तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी दी गई है.


Mau News: मऊ की तहसील कोर्ट में वकील और फरियादी के बीच जमकर चले लात-घूसे, जानिए क्या है पूरा मामला