उत्तर प्रदेश: राज्य के कौशांबी शहर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी चपेट में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, उनके परिजन व सुरक्षा कर्मी भी आ चुके हैं. जिले में 24 सौ के करीब मरीजों की संख्या पहुंच रही है. इतना ही नहीं 29 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान भी गवां दी है.
अब तक के रिकॉर्ड में पिछले 24 घंटे के भीतर 60 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. टेवा स्थित अकेले जवाहर नवोदय विद्यालय में 41 छात्र एवं रसोइया संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 42 लोगों के संक्रमित होने से स्टॉप सहित अन्य छात्र-छात्राएं सहमे हुए हैं. संक्रमित बच्चों एवं रसोइया को विद्यालय में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है.
विद्यालय को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवा दिया गया है
विद्यालय में डीएम, सीएमओ सहित स्वास्थ्य महकमे की टीम ने कैंप लगाकर अन्य छात्र छात्राओं के जांच करवाई है. 42 लोगों को छोड़कर अभी अन्य लोगों में कोई संक्रमण नहीं मिला है. उन्हें संक्रमित छात्रों से दूर रख दिया गया है. विद्यालय को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवा दिया गया है. इसके अलावा सर्विलांस टीम विद्यालय में ही लगा दी गई है.
42 छात्र-छात्राए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि, जवाहर नवोदय विद्यालय की दो छात्राओं को बुखार आया तो उनका सैंपल लिया गया. जिसमें दोनों छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली. इस पर सभी छात्र-छात्राओं की सैंपलिंग करवाई गई. 42 छात्र-छात्राए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 34 छात्र, 8 छात्राएं एवं भोजन बनाने वाला रसोईया भी संक्रमित है. सभी को विद्यालय में आइसोलेट कर दवाई दी गई हैं. उनके स्वास्थ्य में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है. सभी बच्चे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें.
कोरोना पॉजिटिव अभिनेत्री तबस्सुम हुईं ठीक, अस्पताल से कल मिलेगी छुट्टी