UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में आपसी रंजिश में 5 साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया. हैरानी की बात यह थी कि अगवा करने वाले भी दो नाबालिग लड़के थे. हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह बच्चे को महज 12 घंटे के भीतर ही छुड़ा लिया गया. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार (Minor Accused Arrested) कर लिया है. मुख्य आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बालक को अगवा. इसके बाद उसे बाइक में बैठाकर अपनी प्रेमिका के घर प्रयागराज में रखा था. मासूम बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.
बच्चे की तलाश को लगाई गईं पुलिस की 5 टीमें
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार की है जहां मंगलवार शाम करीब 5 बजे बच्चा लापता हो गया था. उसके परिजनों और आसपास के लोगों ने पहले तो बच्चे की खोजबीन की लेकिन शाम तक बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने सबसे पहले डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद पिपरी पुलिस को भी लापता होने की तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. घटना की जानकारी एसपी हेमराज मीणा को हुई तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में 5 टीमें गठित कर दी और सभी को बच्चे की तलाश में लगा दिया.
बच्चे को अगवा कर गर्लफ्रेंड के घर छुपाया
जांच के दौरान पुलिस को पड़ोस के ही एक किशोर पर बच्चे को गायब करने का शक हुआ तो उन्होंने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो किशोर टूट गया और उसने अपहरण की बात कबूल की. किशोर ने बताया कि बच्चे का पिता काफी पैसे वाला है. किशोर के मन उनके पैसों को लेकर जलन थी. इसलिए किशोर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बना डाली. वह मंगलवार शाम करीब 4 बजे किशोर ने उस बच्चे को अपने घर के एक बच्चे के साथ साइकल पर बिठाकर चौराहे की तरफ भेजा. इसके बाद किशोर अपने एक साथी के साथ वहां बाइक पर आया और फिर बच्चे को लेकर प्रयागराज चला गया. जहां गर्लफ्रेंड के घर उसे रख दिया.
उधर, एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पिपरी थाने में मनोरी बाजार के एक व्यक्ति ने अपने 5 वर्षीय बच्चे के लापता होने की तहरीर दी थी. अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 5 टीमें बच्चों की तलाशी के लिए लगा दी गई थीं. पड़ोस के ही एक किशोर पर बच्चे को अगवा करने का शक हुआ तो उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की गई. बच्चे को दो आरोपियों के साथ बरामद कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढे़ं-
Prayagraj Violence: सात आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, अब पेट्रोल पंप और गेस्ट हाउस भी हो रही जांच