UP News: कौशांबी (Kaushambi) जिले में एक मजदूर की सोमवार को दर्दनाक मौत (Laborer) हो गई. दरअसल यहां एक मकान को तोड़ने का काम चल रहा था. इस दौरान मकान की छत ढहने (House Collapsed) से गिरे मलबे में एक मजदूर दब गया. सबसे दुखद बात यह है कि उसके मलबे में दबे होने की जानकारी किसी को नहीं चल पाई क्योंकि वह वहां अकेला ही काम कर रहा था. अगले दिन मकान मालिक जब वहां पहुंचा तो उसे वहां उसका शव नजर आया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक वह प्रयागराज (Prayagraj) का रहने वाला था औऱ अपने ननिहाल में रहकर काम कर रहा था.
जिले के सैनी इलाके की घटना
यह घटना जिले के सैनी थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. थाना प्रभारी भुवनेश कुमार चौबे ने बताया कि प्रयागराज जिले के मीरापुर मोहल्ले का निवासी रंजन (30) सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर मजदूरी करता था. सोमवार की शाम को वह अकेले छत तोड़ रहा था और उसी समय अचानक छत ढह गई और रंजन मलबे की चपेट में आ गया.
शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर सकती है पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी को भी उसके मलबे में दबे होने की जानकारी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब मकान मालिक सुरेंद्र वहां पहुंचा तो देखा मलबे में दबे रंजन की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने रंजन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने खेला 'इमोशनल कार्ड', नेताजी के नाम पर मैनपुरी की जनता से की ये अपील