UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushmabi) में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. मृतक की मां ने पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या (Murder) कर शव फंदे में लटकाए जाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. किशोर की मां ने बताया कि उनका बेटा बीती रात को पड़ोस के एक युवक के साथ था. उसके साथ ही खाना खाया था. आरोपी युवक ने ही सुबह घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी थी.


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तन्नापर निवासी नाबालिग मेहनत-मजदूरी करता था. उसका शव घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. शव मिलने की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. देखते ही देखते मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस और उच्च अधिकारियों को दी गई. मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम पहुंची. पुलिस ने परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल से तमाम साक्ष्य एकत्रित किए. मृतक की मां ऊषा देवी ने बताया कि बीतीरात को पड़ोस के राम सरन नाम के युवक के साथ उनका बेटा था. रात में ही विकास ने राम सरन के साथ भोजन किया था. इसके बाद दोनों एक साथ कमरे में सोने के लिए चले गए थे. सुबह आरोपी युवक ने ही परिजनों को आकर विकास का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी दी थी.


मां का दावा दीवार के नीचे से है आने-जाने का रास्ता


मृतक की मां ने पड़ोसी युवक राम सरन पर ही हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस का कहना है कि घर के भीतर से दरवाजा बंद था. वही मकान की दीवार के नीचे आने-जाने का रास्ता होने के कारण परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है. जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची है, पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है. आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोस का ही एक युवक मृतक के साथ रात में था. उससे टेलिफोनिक वार्ता भी हुई थी. परिजन उस पर ही शक कर रहे हैं. लेकिन घर का दरवाजा भीतर से बंद था. ऐसे में उस पर शक थोड़ा कम जा रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है.


य़े भी पढ़ें -


मथुरा के ईदगाह में हनुमान चालीसा की धमकी के बाद सख्त सुरक्षा, हिरासत में लिया गया हिंदू महासभा का एक कार्यकर्ता