UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पांच वर्षीय मासूम बच्चे को कथित रूप से पकौड़ी में जहर मिलाकर खिला दिया गया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पड़ोसी पर बच्चे को जहर खिलाने का आरोप लगाया है. वहीं पड़ोसी महिला घर छोड़कर फरार हो गई है. उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस फिलहाल आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है. नेहा नाम की लड़की ने बताया कि पड़ोस की महिला ने बच्चे को पकौड़ी खिलाई थी. नेहा उस वक्त बच्चे के साथ खेल रही थी. नेहा ने बताया कि उसे भी पकौड़ी खाने दे रही थी लेकिन उसने नहीं खाया औऱ घऱ भाग गई. नेहा ने बताया कि आरोपी महिला ने मृत बच्चे को पानी पीने से भी मना किया था. यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव का है. सियालाल का पांच साल का बेटा अजीत, नेहा के साथ खेल रहा था. पड़ोस की महिला सावित्री उसे बुलाकर ले गई और आरोप है कि उसे जहर खिला दिया. जहरीली पकौड़ी खिलाने के बाद महिला ने अजीत से यह भी कहा कि वह घर जाकर पानी नहीं पिएगा और किसी से कुछ भी नहीं बताएगा.
बच्चे ने घर जाकर बताई पूरी बात
मासूम बच्चा अपने घर पहुंचा. धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे ने अपनी मां गीता को बताया कि उसे सावित्री ने पकौड़ी खिलाई है. परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृृत घोषित कर दिया गया. अजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मासूम बच्ची की मौत से के बाद आरोपी महिला घर छोड़कर फरार हो गई. घटना की जानकारी कोखराज पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है. बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Khatauli Bypoll: खतौली में बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगे वोट