UP News: कौशांबी में विक्षिप्त महिला का पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा, डांस करते हुए फेंकने लगी ईंट पत्थर
Kaushambi News: युवती से बातचीत की गई तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसी वजह से वह पानी टंकी के ऊपर चढ़ गई थी. हैरानी की बात है कि टंकी से सटी पुलिस चौकी भी बनी है.
Kaushambi Woman Dance Water Tank: यूपी के कौशांबी की कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती चौकी के ठीक पीछे बनी पानी टंकी में चढ़कर डांस करने लगी. इसके अलावा वह ऊपर से नीचे की तरफ ईंट पत्थर भी फेंकने लगी. युवती को पानी टंकी में चढ़कर हंगामा करते देख लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस कर्मी समेत तमाम अन्य लोग उसे नीचे उतरने के लिए मिन्नतें करने लगे. लेकिन वह अपनी धुन में कभी नाचने लगती तो कभी पत्थर फेंकने लगती.
चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मी हैरान परेशान होने लगे. मामले की जानकारी पुलिस के बड़े अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड को दे दी गई. युवती को बार-बार डांस करते देख लोगों के मुंह से यही निकल रहा था. यह तो आई एम अ डिस्को डांसर कर रही है. तकरीबन डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कर्मी युवती को नीचे उतारने में सफल हो गए. युवती के नीचे उतरते ही पुलिस समेत अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.
युवती से बातचीत की गई तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसी वजह से वह पानी टंकी के ऊपर चढ़ गई थी. हैरानी की बात है कि टंकी से सटी पुलिस चौकी भी बनी है. इतना ही पानी टंकी परिसर बने कमरों में पुलिस के जवान भी रहते हैं. लेकिन किसी की निगाह विक्षिप्त युवती पर कैसे नही पड़ी. युवती मिर्जापुर जनपद की रहने वाली है. दिमागी हालत खराब होने के चलते वह कौशांबी आ गई थी.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की एक पानी टंकी में एक विक्षिप्त महिला चढ़ गई थी. उसको किसी तरह से समझा बुझाकर उतार लिया गया है. बताया जा रहा कि वह मिर्जापुर की रहने वाली है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आते ही उनके हवाले कर दिया जाएगा.
UP News: यूपी ATS ने पाकिस्तान के जासूस मोहम्मद रईस को किया गिरफ्तार, ISI को देता था जानकारी