Kaushambi News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां ड्राइवर की लापरवाही से पिकअप ने अपना कण्ट्रोल खो दिया और पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई. हादसे में लगभग दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए. चीख-पुकार सुनना स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. 


दर्दनाक हादसे की खबर इलाके की पुलिस को हुई तो घटनास्थल पर इंस्पेक्टर लोगों के साथ पहुंचे.उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को निजी वाहन से ही जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. श्रद्धालु मध्य प्रदेश के मैहर में शारदा माई का दर्शन करने जा रहे थे. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?


कौशांबी थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव के ग्रामीण मध्यप्रदेश के मैहर में माता शारदा का दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जिनमें गंगादीन, रागिनी, निर्मला, ननकी, राजाराम, वंदना, रोशनी, आंगन, सुमन और ड्राइवर सहित 20 लोग पिकअप से पश्चिमशरीरा की तरफ से जा रहे थे. 


UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कहीं देर न हो जाए...


सरपतही गांव के पास जब ड्राइवर ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला तो अचानक उसकी पिकअप अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा कर खाई में पलट गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.


12 लोग घायल हुए 


ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी तो मौके पर पश्चिमशरीरा इंस्पेक्टर भवानी सिंह लोगों के साथ पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को पिकअप से बाहर निकाला. इसके बाद निजी वाहन से ही इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जिसमें लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...