Kaushambi News: कौशांबी में शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त, मचा हड़कंप
Kaushambi News: पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुनादी कर माफियाओं की बेशकीमती जमीनों पर बोर्ड लगवा दिया. इसके अलावा चार पहिया वाहन एवं मकानों को सील कर दिया.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में जिला प्रशासन ने तीन शराब माफियाओं (Liquor Mafia) पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस (Police) के सहयोग से तीनों शराब माफियाओं की 5 करोड़ 32 लाख की चल अचल संपत्ति कुर्क किया है. पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुनादी कर माफियाओं की बेशकीमती जमीनों पर बोर्ड लगवा दिया. इसके अलावा चार पहिया वाहन एवं मकानों को सील कर दिया. अधिकारियों ने ढोल बजाकर बाकायदा मुनादी करने के बाद कुर्क की कार्रवाई शुरू की.
पिपरी पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को दो जुलाई 2019 को अवैध शराब के साथ पकड़ा था. पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब बनाने का उपकरण, यूरिया आदि सामान बरामद किया था. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. तीनों अभियुक्त इलाके में गिरोह बनाकर अवैध शराब बनाने का काम करते थे. इनकी दबंगई के आगे कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं था. पुलिस ने डीएम को 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी थी. डीएम के आदेश पर इन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा गया. प्रशासन की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप का माहौल है.
शराब माफियाओं की संपत्ति कुर्क
दरअसल पिपरी थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी तारा सिंह, रवींद्र सिंह और चन्द्रसेन गांव के पवन सिंह पटेल अवैध शराब बनाने का कारोबार करते थे. इलाके में उनका दबदबा कायम था. पुलिस एवं आबकारी टीम ने 7 जुलाई 2019 को अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके कब्जे से 1178 नकली शराब का पाउच, दो पिपिया में मिश्रित लूज शराब, दो अदद सिरिंज, 2 किलो 750 ग्राम यूरिया एवं 50 खाली सीसी बरामद हुई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार पिपरी थाना के तत्कालीन उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह 31 अगस्त 2022 को क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे. उन्होंने तीनों शराब माफियाओं के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि इनका संगठित गिरोह है. गिरोह में तमाम सदस्य शामिल हैं. इनके भय एवं आतंक के कारण इलाके के लोग न्यायालय में गवाही भी नहीं देते हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के जरिए जिला मजिस्ट्रेट को 14 (1) की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेसित की गई. जिस पर डीएम सुजीत कुमार के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई.
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
मंगलवार को सदर एसडीएम युगराज सिंह, नायब तहसीलदार आशीष पांडेय, चायल सीओ श्यामकांत पिपरी एवं चरवा पुलिस के साथ चंद्रसेन एवं मकनपुर गांव पहुंचे. माफियाओं की जमीनों पर मुनादी कर कुर्की का बोर्ड लगा दिया. इसके अलावा उनकी चार पहिया गाड़ियां एवं मकानों को जब्त कर लिया गया. करीब दो घंटे तक जिला प्रशासन एवं पुलिस की कार्रवाई चलती रही. कुर्की की कार्रवाई देख अन्य शराब माफियाओं के होश फाख्ता हैं.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाना में 2022 में गैंगस्टर एक्ट का एक अभियोग पंजीकृत हुआ था. जो शराब माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुआ था. जिसमें उनके खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत थे. जिसमे इनके द्वारा अपराध से अधिक चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की गई थी. जिसके जब्तीकरण का आदेश जिला अधिकारी महोदय द्वारा दिया गया था. उसी क्रम में आज इनके चल एवं अचल संपत्ति जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: M-Y समीकरण नहीं इस वोट वैंक पर अखिलेश यादव का फोकस, मायावती और BJP की बढ़ेगी मुश्किल