कौशांबी: यूपी टीईटी के पेपरलीक केस को लेकर सियासी वार पलटवार लगातार जारी है. कौशांबी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे लेकिन बीजेपी सरकार में खेलों के दंगल होते हैं. आज यूपी में विकास की गाथा गाई जा रही है.


इनडोर स्टेडियम का ऐलान


दरअसल अनुराग ठाकुर कौशांबी जिले में जिला खेल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सांसद ट्रॉफी का वितरण किया. अनुराग ठाकुर ने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब लाखों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जिले को खेलो इंडिया सेंटर की सौगात भी दी. साथ ही जिले में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इनडोर स्टेडियम का भी ऐलान किया.


एसपी सरकार में होते थे दंगे- ठाकुर


वहीं अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के वार पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में दंगे होते थे भाजपा की सरकार में दंगल हो रहे हैं. अंतर इतना है कि तब होटल और शूटर चलता था आज विकास की गाथाएं होती है. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में क्या होता था. ये प्रदेश की जनता जानती है, बेटियां सड़कों पर शाम को निकल नहीं पाती थी. आज बेटियां खेल के मैदान में आकर मेडल जीत रही हैं.


बीजेपी सरकार में मिला किसानों को सम्मान - ठाकुर


इस दौरान किसानों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार में किसानों के ऊपर गोलियां चली थी, शरद पवार की सरकार के समय किसानों की हत्या हुई, कांग्रेस के समय किसानों के ऊपर गोलियां चली. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों की फसलों की खरीद पहले से दोगुनी हो गई है. पीएम किसान सम्मान निधि से एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई है. एक भी किसान ये नहीं कह सकता कि उसके साथ अनदेखी हुई है.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: किसान आंदोलन पर बोले बीजेपी की सहयोगी जेजेपी के अध्यक्ष अजय चौटाला, जानिए क्या कहा


MP Panchayat Chunav 2021: कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने पंचायत चुनाव पर उठा दिया ये सवाल, बोले हाईकोर्ट जाएंगे