Kaushambi News: बीजेपी नेता ने घर में रखी थी लोड पिस्टल, चोर-सिपाही के खेल में बेटे से चली गोली, मासूम की मौत
कौशांबी (Kaushambi) के बीजेपी (BJP) नेता ने घर पर अपनरी लोड की हुई पिस्टल रखी थी. इसी दौरान खेल-खेल में उसके बेटे से गोली चल गई जो एक 11 साल के मासूम को लग गई और उसकी मौत हो गई.
UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में करारी कस्बे में खेल-खेल में बीजेपी नेता के बेटे से गोली चल गई. गोली बीजेपी नेता के बेटे के साथ खेल रहे पड़ोस के 11 वर्षीय मासूम बच्चे के सीने में धंस गई. इससे वह तड़पने लगा. वहीं दूसरे बच्चे ने यह बात जाकर घायल बालक की मां को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. बीजेपी नेता पिस्टल को लोड कर घर में ही रखे हुए था. सूचना मिलने के बाद इलाकाई पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ऐसे हुई घटना
करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे के अशोक नगर मोहल्ला के रामेश्वर प्रसाद का 11 वर्षीय बेटा अनंत वर्मा और मोहल्ले के ही कुछ बच्चे खेल रहे थे. बच्चे बीजेपी जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर में शाम करीब सवा छह बजे चोर सिपाही का खेल-खेल रहे थे. घर में किसी बड़े सदस्य की मौजूदगी न होने के कारण बच्चे खेलते-खेलते ऊपर कमरे में पहुंच गए. कमरे में बीजेपी नेता की लोड पिस्टल रखी थी. पिस्टल बच्चों के हाथ लग गई. चोर सिपाही के खेल में बताया जा रहा है कि बीजेपी जिला महामंत्री संजय जायसवाल के बेटे से पिस्टल से गोली चल गई.
जांच शुरू
गोली सीधा सामने खड़े अनंत वर्मा सीने में लग गई. गोली लगने से अनंत वहीं गिर कर तड़पने लगा. इससे भयभीत हुए बच्चे जाकर मृतक बालक की मां को सारी बात बताई. दहाड़े मारती हुई अनंत की मां घटना स्थल की तरफ दौड़ी, उसे देखकर अन्य लोग भी दौड़े. परिजन अनंत को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इसके अलावा इलाकाई पुलिस के साथ एएसपी जिला अस्पताल भी पहुंचे. फिलहाल घटना के बारे में परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि करारी कस्बे में एक घर में कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चे ने अपने घर से पिस्टल उठा लाया और सभी चोर सिपाही का खेल खेलने लगे. बच्चे ने गलती से ट्रिगर दबा दिया, जिससे सामने खड़े एक 11 वर्षीय बालक की सीने में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-