Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम (Police) पर बीजेपी (BJP) नेता के दो बेटों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एक सिपाही के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता ओम प्रकाश के दोनों बेटे रामू और जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
खबर के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर बाजार में पंकज सोनकर फल की दुकान लगाता है. मंगलवार रात करीब आठ बजे पंकज का 15 साल का बेटा आकाश दुकान में बैठा था, इसी दौरान करनपुर सौरई निवासी बीजेपी के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश पासी का बेटा जयप्रकाश फल खरीदने पहुंच गया. आकाश ने फल लेने से पहले उधारी के पैसों की मांग की. इसी बात पर जयप्रकाश से उसका झगड़ा हो गया और वो गाली गलौज देते हुए घर गया और वहां से अपने भाई रामू के साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया. दोनों भाईयों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस की टीम पर भी किया हमला
मारपीट का शोरगुल सनुकर गश्त कर रहे सिराथू चौकी इंचार्ज चंदन सिंह, कांस्टेबल विकास यादव के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने लगे. आरोप है कि बीजेपी नेता के दोनों दबंग बेटों ने इसी दौरान विकास यादव पर हमला बोल दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया. सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही सिराथू क्षेत्राधिकारी डॉ. केजी सिंह सैनी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को भगा दिया. इसके पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस मामले पर सिराथू सीओ डॉ. केजी सिंह ने फलों के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने हमारे कांस्टेबल और दरोगा पर हमला कर दिया. जिसमे एक सिपाही के सिर पर चोटें आई हैं. इस घटना के संबंध में तत्काल जो घटना करने वाले थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कोई तथ्य विवेचना के दौरान प्रकाश में आएगा तो उसके संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी. घायल सिपाही की हालत अब ठीक है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: क्या अखिलेश यादव के समर्थन में हैं मायावती? बजट पर कहा- 'झूठी उम्मीदें क्यों?'