Kaushambi News: कौशांबी में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. यह घटना जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारी कस्बे के शराफत अली में हुई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शादी विवाह के लिए यहां पटाखा बनाया जा रहा था. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसपी पहुंच गए हैं.
घटना स्थल पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
UP Politics: BSP सांसद ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल, अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी तस्वीर
घायल अस्पताल में भर्ती- एसपी
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायलों के समुचिक उपचार के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना भयानक था कि कई किलोमीटर दूर तक पटाखे के टुकड़े उड़कर गए हैं. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है और हादसे में सात लोगों की मृत्यु हुई है. कुछ घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान जारी है."
इस घटना में अभी तक कई लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मदद कर रहे हैं. ये फैक्ट्री प्रयागरजा कानपुर हाईवे के पास है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी. घटना से नाराज लोगों ने वहां प्रशासन का विरोध भी किया है. ये फैक्ट्री कौशल अली नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है.