Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के सात घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया है. मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सभी घायल मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. 


मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एस पी सिंह के मुताबिक घायलों में 27 वर्ष का एक युवक करीब 45 फीसदी तक झुलसा है. जबकि शेष 06 अन्य घायल 80 फ़ीसदी तक झुलस गए हैं. उनके मुताबिक घायलों में सभी पुरुष सदस्य हैं. उन्होंने आगे बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही एस आर एन अस्पताल में मेडिकल टीम अलर्ट हो गई थी. ट्रामा सेंटर में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. प्रिंसिपल प्रोफेसर एस पी सिंह के मुताबिक चिकित्सा अधीक्षक ए के सक्सेना भी मौके पर मौजूद हैं.


पटाखा फैक्ट्री में हुआ था धमाका 
वहीं मेडिकल कॉलेज में आईजी प्रयागराज रेंज प्रेम गौतम भी पहुंच गए हैं. उनके मुताबिक विस्फोट में कुल आठ लोग घायल हुए थे. एक घायल का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया. जबकि अन्य सात गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है. आईजी रेंज के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फॉरेंसिक और फायर विभाग की टीम संयुक्त रूप से घटना की जांच करेगी. आईजी रेंज प्रेम गौतम के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का पता चलेगा.


दरअसल कौशांबी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री के अंदर मजदूर रोज की तरह अपने काम में लगे हुए थे. तभी दोपहर के करीब 12 बजे तेज धमाका होता है और फैक्ट्री सेंकडों में जमींदोज हो जाती है. इस धमाके में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें से 7 लोगों को उपचार के लिए प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में जारी रहेगी पूजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- वाराणसी अदालत का फैसला सही