Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. स्थिति ये है कि किसी-किसी दिन ही सूरज की किरणें देखने को मिलती हैं. सरकार की मंशा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को ठंड का सामना न करना पड़े. इसके लिए रैन बसेरा, गरीबों को ठंड से बचाव के लिए निःशुल्क कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था किया जाता है.
हालांकि कौशांबी की बात करें तो कंबल वितरण के लिए तो अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. अधिकारी भी कंबल वितरण को लेकर संजीदगी नहीं बरत रहे. इसी बीच मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अझुवा कस्बे के वार्ड नं. 3 का दिव्यांग (दृष्टिहीन) लवकुश मौर्या अपने साथियों के साथ सिराथू तहसील में सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर कंबल लेने के लिए पहुंचा.
क्या है मामला
यहां दिव्यांग ने एसडीएम, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों के बीच उसने कंबल की मांग. लवकुश ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड की बात करते हुए कंबल देने की बात किया. इस पर एसडीएम ने कहा कि कंबल खत्म हो गया. जब आएगा तो दिया जाएगा. वहीं पर तमाशबीन बने कर्मचारी और अन्य लोग दिव्यांग की बात सुनकर ठहाके मारने लगे.
महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगी, आदेश जारी, केवल इन्हें मिलेगी छूट
तभी इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वीडियो को देख लोग अफसरों को कोसने लगे. डीएम मधुसूदन हुलगी ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान लिया है और सिराथू एसडीएम को तत्काल दृष्टि हीन लवकुश समेत अन्य लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.