UP News: राहुल से रागिनी बने युवक को प्रेमी से मिला धोखा, पुलिस से शिकायत कर लगाये ये गंभीर आरोप
Kaushambi Police: कौशांबी में लिंग परवर्तन करवा कर महिला बने युवक ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्राप्त तहरीरके आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है. यहां समलैंगिक प्यार के चक्कर में पढ़ कर एक युवक ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. इतना ही नहीं उसने अपना नाम राहुल से बदलकर रागिनी रख लिया. बाद में दोनों ने एक मंदिर में शादी भी कर ली, शादी के बाद दोनों कई सालों तक पति- पत्नी के रुप में एक साथ गुजारे. वहीं अब राहुल से रागिनि बनी युवती ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर रागिनि ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है.
पुलिस ने रागिनी से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सतीश के साथ उसके चाचा और पिता पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक कौशांबी के थाना क्षेत्र मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर गांव का राहुल पुत्र भैरव प्रसाद जन्म से ही थर्ड जेंडर (किन्नर) है. किन्नर होने की वजह से गांव के लोग बचपन से ही उसके साथ भेदभाव करने लगे. ऐसे में उसने छोटी उम्र में ही घर छोड़ दिया था और किन्नरों के साथ जाकर रहने लगा था. जहां वह शादी-विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में नृत्य पेश कर गुजारा करने लगा.
युवक पर पीड़िता ने लगाया लिंग परिवर्तन का आरोप
इसी तरह के एक कार्यक्रम में साल 2016 में उसकी मुलाकात कौशांबी थाना क्षेत्र के हिसामपुर निवासी सतीश कुमार विश्वकर्मा से हुई. दोनों के बीच में गहरी दोस्ती हो गई, ये दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदलने गई. जिसके बाद राहुल ने अपना नाम रागिनि रख लिया. रागिनी की मानें तो आरोपी सतीश ने उसके साथ मंदिर में शादी कर ली है और उसका लिंग परिवर्तन भी करा दिया. लिंग परिवर्तन के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में कई साल तक रहे. रागिनी का आरोप है कि कुछ महीनों से सतीश के व्यवहार में परिवर्तन आ गया, वह उसे छोड़कर अपने घर चला गया.
आरोपी के खिलाफ रागिनि ने दर्ज कराया मामला
रागिनि के मुताबिक जब वह सतीश मिलने उसके घर गई तो उसे धमकी दी गई. उसने आरोप लगाया कि सतीश के पिता अर्जुन और चाचा कल्लू ने उसके गाली गलौज करते हुए दोबारा वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी, इस दौरान सतीश पांच लाख रुपये भी लेकर चला गया. रागिनी ने कौशांबी थाना में सतीश के खिलाफ यौन शोषण समेत मारने पीटने एवं जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने की तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है. साथ में उसने सतीश के पिता और चाचा के खिलाफ भी मारने पीटने एवं धमकी देने की तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस का क्या है कहना?
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें दो लड़के पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. एक लड़के ने दूसरे पर आरोप लगाया है कि उसका लिंग परिवर्तन कराकर उसके साथ शादी की गई, लेकिन अब वह उसे धोखा दे रहा है. इस पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kaushambi Road: यूपी में पीडब्ल्यूडी का गजब कारनामा, झमाझम बारिश में ठेकेदार ने बनवा दी सड़क, वीडियो वायरल