kaushambi Bus Accident: कौशांबी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी बस
यूपी के कौशांबी में बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत का मामला सामने आया है, इस हादसे में नौ यात्रियों के घायल होने की खबर है. यहां जानें पूरा मामला.
![kaushambi Bus Accident: कौशांबी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी बस kaushambi Bus Accident Bus and truck collide in Kaushambi, UP nine passengers injured in accident ANN kaushambi Bus Accident: कौशांबी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी बस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/ffb239dbaa0c7765b66ae718d235600e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
kaushambi Road Accident: यूपी के कौशांबी में एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में लगभग 9 मुसाफिर घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
प्रयागराज से एक रोडवेज बस मुसाफिरों को लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई. चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा के पास बस पहुंची थी. तभी सामने जा रही ट्रक में बस अनियंत्रित होकर भिड़ गई. दुर्घटना में लगभग 9 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
आनन-फानन में सभी घायलों को बस से निकालकर बाहर किया गया. घायलों में महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं. इसके बाद हादसे की खबर इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
जानें क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस एवं ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. हादसे की खबर घायल के परिजनों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि चरवा थाना इलाके में एक बस प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही थी. तभी एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Prayagraj News: प्रयागराज में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)