UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी में सत्ता पक्ष के लोग आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला चायल विधानसभा के भरवारी कस्बे में दो दिन पहले देखने को मिला. यहां चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने 16 जनवरी को रिद्धि सिद्धि एजुकेशनल एंड ह्यूमन वेलफेयर की तरफ से अपने ही विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह 'मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया.
आचार संहिता- कोविड प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां
कार्यक्रम में 40 बेटियों को स्कूटी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई ही गई. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रिद्धि सिद्धि एजुकेशनल एंड ह्यूमन वेलफेयर के चेयरमैन और चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता उपस्थित जनसमुदाय के बीच स्कूटी वितरण करते नजर आ रहे हैं. वीडियो का टीम प्रभारी फ्लाइंग स्कॉयड टीम-2, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार ने संज्ञान में लिया.
जांच जारी
वीडियो में धारा 144 और महामारी एक्ट का भी उल्लंघन नजर आ रहा है. टीम प्रभारी मनोज कुमार ने कोखराज थाने में धारा 144 और महामारी एक्ट के उल्लंघन की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना कोखराज में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमे एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: