Praygaraj News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला अली अब्बास कहां है..? क्या वो जिंदा है या नहीं..? इस रहस्य का राज खोलने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई को दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच करेंगी कि अब्बास की मौत हो गई है या फिर उसे कहीं पर बंधक बनाकर रखा गया है. 


अब्बास अली पिछले साल अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद उस पर एक लड़की को अगवा करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसके बाद से वो एक पहली बन गया है. किसी को नहीं पता कि अब्बास कहां हैं?  हाईकोर्ट ने अब सीबीआई को इस मामले की जांच कर 30 अगस्त कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. 


जानें- क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि अब्बास ने अपने दोस्त सैफी के साथ मिलकर 27 अप्रैल 2023 को कॉलेज से एक 17 साल की लड़की अपहरण कर लिया था. लेकिन, अब्बास के पिता का कहना है कि उनके बेटे और उस लड़की की हत्या कर दी गई है. उन्होंने हत्या का आरोप दिलीप यादव, आकाश यादव और एक और शख़्स पर लगाया. उन्होंने इस संबंध में 15 मई 2023 को मुख्य सचिव को एक अर्जी भी दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने उन्होंने एक रजिस्टर्ड डाक से एक और अर्जी दी, जिसमें कहा कि उनके बेटे और उस लड़की को किसी अज्ञात जगह पर रखा गया है. 


पुलिस ने इस मामले में 11 अगस्त तो लड़की को बरामद कर लिया था. जिसके बाद उसका बयान दर्ज कराया गया, जिसके आधार पर अभियोजन पक्ष ने अब्बास का कत्ल करने का आरोप लगाया और आरोपियों पर संबंधित धाराएं भी जोड़ी गई. पुलिस ने इस मामले में गुड्डू नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया उसके पास से अब्बास के खून से सने कपड़े मिलने का दावा है. 


आरोपी ने किया जिंदा होने का दावा
वहीं दूसरी तरफ आरोपी गुड्डू ने दावा किया है कि अब्बास जिंदा है. गुड्डू के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि अब्बास दुबई में अपने चाचा के साथ रहता है पुलिस ने शव बरामद किए बिना ही उन पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जाँच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. 


धार्मिक स्वतंत्रता का मतलब धर्मांतरण का अधिकार नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी