Kaushambi News: बाल काटने को लेकर भिड़ गया नाई और ग्राहक का परिवार, देखते ही देखते बरसने लगे डंडे, जानें - क्या है पूरा मामला
Kaushambi में बाल काटने के नाम पर नाई और ग्राहक में बहस शुरू हो गई और यह बहस कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें शांत कराया.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी में बाल काटने से मना करने पर बवाल हो गया. यहां नाई और ग्राहक के बीच बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. ग्राहक अपने परिवार की महिलाओं एवं अन्य लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर नाई के ऊपर हमला बोल दिया. नाई को पिटता देख उसके साथियों ने भी लाठी डंडा लेकर ग्राहक एवं उसके परिजनों को पीटना शुरू कर दिया. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रही. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया.
मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर हो गया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. अब पुलिस वायरल वीडियो के हिसाब से घटना की जांच कर रही है.
दुकान पर इंतजार करने कहा तो बिफर गया ग्राहक
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के चंपहा निवासी दिलीप सेन एवं दरोगा सेन सगे भाई हैं. उन्होंने चंपहा बाजार में सैलून की दुकान खोल रखी है. दो दिन पहले शाम तकरीबन 6 बजे दुकान में ग्राहकों का बाल काट रहा था. दुकान में लोग पहले से ही सेविंग एवं बाल कटिंग के लिए बैठे थे. तभी पड़ोस का केशव सरोज दुकान पहुंचा और पहले बाल काटने के लिए बोला लेकिन नाई ने कहा कि नंबर के हिसाब से ही बाल कटेगा. इस बात को लेकर दुकानदार और केशव के बीच विवाद होने लगा.
केशव ने घर पहुंच कर परिजनों को मामले की जानकारी दी. आरोप है कि केशव के परिवार की तमाम महिलाएं एवं पुरूष लाठी डंडे लेकर दुकान के पास आए और गाली-गलौज करते हुए दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया. दुकानदार को पिटता देख उसके अन्य साथी भी लाठी डंडा लेकर आ गए और आरोपी युवक के घर वालों को भी पीटना शुरू कर दिया. उनके बीच काफी देर तक लाठी-डंडे चलते रहे.
यह भी पढ़ें:
Azam Khan से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल भी रहेंगे मौजूद
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किस थाना क्षेत्र का है. इसकी जांच कराई जा रही है जिस भी थाना क्षेत्र का वीडियो होगा, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -