Kaushambi: कौशांबी कलेक्ट्रेट से शत्रु संपत्ति की फाइल संदिग्ध परिस्थिति में गायब, आरोपी क्लर्क हुआ फरार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शत्रु संपत्ति की फाइल कलेक्ट्रेट से गायब हो गई. यह 29 साल पुराने मामले से जुड़ी हुई है फाइल बताई जा रही है जिसकी जांच चल रही है.
UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में मंझनपुर मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार से शत्रु संपत्ति (Enemy Property) की फाइल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. फाइल गायब होने से हड़कंप मच गया. डीएम सुजीत कुमार निर्देश पर राजस्व लेखपाल की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली में क्लर्क नीलकंठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. केस दर्ज होने से पहले ही आरोपी क्लर्क फरार हो गया.
29 साल पुराने मामले की फाइल गायब
मंझनपुर तहसील के मंझनपुर ग्राम सभा की शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा किया जा रहा था. अवैध कब्जा मंझनपुर निवासी रजा हैदर कर रहा था जिसके खिलाफ 1993 में केस दर्ज कराया गया था. शत्रु संपत्ति की फाइल को अभिलेखागार में तैनात क्लर्क नीलकंठ को दिया गया था. यह फाइल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी फाइल नहीं मिली. फाइल गायब होने की खबर से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मंच गया.
हेड क्लर्क की शिकायत पर केस दर्ज
राजस्व अभिलेखपाल रमाकांत पटेल की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने नीलकंठ के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी. मुकदमा दर्ज होने से पहले ही आरोपी नीलकंठ फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली में कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार से शत्रु संपत्ति की फाइल गायब होने का मुकदमा दर्ज किया गया है. हेड क्लर्क की तहरीर पर क्लर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच जारी है. आगे जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -