Kaushambi Crime: कौशांबी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, फायरिंग में एक घायल
UP Latest News: कौशांबी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया.
Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी में मकान बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह मामला सुबह की है.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा निवासी अमानत उल्लाह ने कुछ दिन पहले गांव के पास ही जमीन खरीदी थी. बगल में ही एक व्यक्ति की भी जमीन है. जमीन पर मकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. अमानत उल्लाह की पत्नी शहनाज ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 4 बजे पड़ोसी दबंग वहां पर आए और झगड़ा करने लगे. उनके बीच मारपीट भी हुई.
इसी दौरान एक शख्स ने अवैध तमंचा से फायरिंग कर दी. गोली अमानत उल्लाह के हाथ में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद दबंग मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पीड़ित द्वारा बताए गए लोगों को भी पुलिस कोतवाली लाई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. इतना ही नहीं मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्णा नारायण भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अमानत उल्लाह से पूछताछ की.
सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को हाथ में गोली मारी गई है. पीड़ित द्वारा बताए गए कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम