Kaushambi Crime: बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप, कौशांबी पुलिस की गिरफ्त में चार लोग
UP News: कौशांबी पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गरीब ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन दिया जा रहा था.
Kaushambi Crime News: कौशांबी पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला संदीपन घाट क्षेत्र का है. बीमारी ठीक करने के नाम पर आरोपी ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दे रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि संदीपन घाट क्षेत्र के सैंता गांव में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि बीमारी ठीक करने के नाम पर गरीब ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने की बात सामने आई है.
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में चार गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में महाराज सरोज, उमाकांत मौर्य, महेंद्र कुमार और वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. समर बहादुर सिंह के मुताबकि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के भोले-भाले बीमारी ठीक करने और जीवन स्तर बेहतर बनाने का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के लिये सभाएं आयोजित की जाती थीं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण संबंधी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
गरीब लोगों को बीमारी ठीक करने का दिया जाता था झांसा
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी झांसा देते थे कि ईसाई धर्म अपनाने पर बीमारी का इलाज हो जाएगा. आरोपी गांवों में घूम-घूमकर सभाएं आयोजित करते थे. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. बता दें कि आगरा में भी जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ चुका है. पत्नी ने पति के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज कराई थी. धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला रकाबगंज क्षेत्र का है.