Kaushambi News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में पड़ोसियों की दबंगई का मामला सामने आया है. जब पड़ोसियों ने एक परिवार की लाठी डंडों और लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की. मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. परिजनों ने दबंगों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई और. दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बढ़नावा गांव की सुनीता देवी के घर के पास खाली जमीन पड़ी है. जिस पर घर की महिलाओं ने खरपतवार रखी हुई हैं. खरपतवार हटाने को लेकर पड़ोसी दबंगों से विवाद हो गया जिसके बाद सुनीता देवी की बेटी ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे लात घुसे से पीटना शुरू कर दिया. शोर सुन सुनीता की बहू खुशबू भी आ गई. उसने बीच-बचाव किया तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी.
देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए. आरोप है कि दबंगों ने सभी की लाठी-डंडों एवं लात घुसो से बेरहमी से पिटाई की. मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें लगी. चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया.
मामले की जांच की जी रही
सिराथू सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि कड़ा धाम कोतवाली अंतर्गत रामपुर बढ़नावा गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की गई है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि विवाद किन कारणों से हुआ है.
Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये