UP Crime News: यूपी के कौशाम्बी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया दूर करने के नाम पर एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप किया. आरोपी ने झाड़फूंक के बहाने उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की कई सालों से बीमार थी.


इसी का फायदा उठाकर किशोरी को ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और रेप के तहत केस दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करके जेल भेज दिया. वहीं पीड़ित नाबालिग को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


पीड़िता का 3 साल से मिर्गी का इलाज चल रहा


पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग को 3 साल से मिर्गी की बीमारी है. इसके लिए वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. 21 दिसंबर को वह अपनी बड़ी बेटी के घर गया था. घर पर उसकी पत्नी और छोटी बेटी थी. 24 दिसंबर को उसके दूर का रिश्तेदार अशोक कुमार उर्फ लाली तांत्रिक आया. उसने बताया कि तुम्हारी बेटी के ऊपर भूत प्रेत का साया है, जो वह तांत्रिक क्रियाओं से दूर कर सकता है. झाड़ फूंक कर बेटी की बीमारी दूर करने का दावा करते हुए तांत्रिक पीड़िता को घर से दूर सुनसान जगह पर ले कर चला गया.


किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी


शाम लगभग साढ़े सात बजे नाबालिग के साथ रेप किया. तांत्रिक ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया. किशोरी रोती हुई घर पहुंची. उसे अपनी मां से रोते हुए आपबीती सुनाई. बेटी की बात सुनकर मां सन्न रह गई. बेटी के साथ हुई घिनौनी वारदात को पत्नी ने पति को बताया.


पहले तो पति पत्नी ने लोक लाज के कारण शिकायत पुलिस से नहीं की थी, लेकिन शनिवार को पीड़िता के पिता ने पिपरी थाने पहुंचकर शिकायत की. लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया.


एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक पिपरी थाना में 367 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी है. इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जो भी विधिक कार्रवाई है वह की जा रही है.


UP विधानसभा के पूर्व स्पीकर पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत में सुधार, लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया गया