UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला शादी के पांच महीने बाद ही मां बन गई. महिला के मां बनने पर ससुराल वाले दंग रह गए. महिला ने बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद सास-बहू में झगड़ा शुरू हो गया. ससुराल वालों ने महिला को अपनाने से इनकार कर दिया. महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की के मायके वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया.


मई 2023 में हुई थी शादी
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामला करारी कस्बे का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसने बेटे का विवाह 20 मई 2023 को संदीपन घाट क्षेत्र में किया था. शादी के कुछ महीने बाद बहू मायके चली गई. महिला के अनुसार शादी के ठीक पांच महीने 12 दिन बाद बहू के मां बनने की खबर आई. जिस पर ससुराल वाले दंग रह गए. 


ससुराल वालों ने घर में घुसने से किया मना
महिला ने बताया कि बहू ने बेटी को जन्म दिया था. लोकलाज के डर से ससुराल वालों ने काफी दिनों तक यह बात रिश्तेदारों से छिपा रखी थी. महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद बहू अपनी नवजात बेटी के साथ ससुराल पहुंची. तो उन्होंने बहू को घर में घुसने से मना कर दिया. महिला का आरोप है कि घर में घुसने से मना करने पर बहू ने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते आस-पड़ोस के लोगों का मजमा लग गया.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले पर करारी थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. शिकायत की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Government Job: यूपी में बंपर नौकरी, UPSSSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई