UP News: यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा चौकी के समीप स्थगन आदेश के बाद भी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और उनके परिवार के लोग जबरन विवादित भूमि पर मकान का निर्माण करा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो उनके बीच ईंट पत्थर चलने लगे. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हो गए. हैरानी की बात ये है कि यह मारपीट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हो रही थी.


बीजेपी महामंत्री पर दूसरे पक्ष का आरोप


इतना ही नहीं एक पक्ष के लोग चीखते-चिल्लाते चौकी के करीब भी पहुंचे, लेकिन दबंगों के आगे पुलिस भी नतमस्तक दिखी. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस घटना की जांच कराने की बात कह रही है. इधर दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि बीजेपी का महामंत्री होने के चलते पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. फिलहाल घायलों को मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


जमीन संबंधी विवाद के चलते हुए झगड़ा


इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना मंझनपुर क्षेत्र में एक जमीन संबंधी विवाद है. जिसमें दोनों पक्ष राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने प्रस्तुत हुए थे. उनको कार्रवाई के लिए कहा गया था, दोनों पक्ष उसमें काम नहीं कर रहे थे. इसमे दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. स्थगन आदेश के बाद भी बीजेपी जिला महामंत्री द्वारा निर्माण कराने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस प्रकरण पर भी जांच होगी कि कौन है निर्माण करने वाला. पुलिस ने कहा कि मारपीट में जो तहरीर दे रहे हैं, उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.


Kaushambi News: कौशांबी में थानेदार ने दिखाई वर्दी की हनक, फल विक्रेताओं से की गाली गलौज, सड़क पर फेंका सामान