Kaushambi News: पत्नी नाराज होकर मायके गई तो शराबी पति ने घर में लगा दी आग, सारा सामान जलकर खाक
Kaushambi News: आरोपी मुकुल देव शराब पीने का आदि था. परिजनों का कहना है कि पति और पत्नी में पक्का मकान बनवाने के लिए झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. पत्नी के मायके जाने से नाराज शराबी पति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर मे रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था. आरोपी युवक के पिता ने पुलिस तहरीर देकर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और घटनास्थल का दौरा किया.
चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में रहने वाला मुकुल देव ईट-भट्टे पर काम करता है. इसी से वह अपना घर परिवार चलता है. मुकल देव की शादी 19 साल पहले कोखराज थाना के क्षेत्र शोभना गांव की फूलमती से हुई थी. परिवार में कमाई करने वाला वो अकेला ही है, लेकिन परिवार के सदस्या ज्यादा थे. ऐसे में उसकी माली हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती ही चली जा रही थी. आरोपी का कहना है कि पत्नी अक्सर पक्का घर बनवाने की जिद करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता रहता था.
पक्के मकान के लिए झगड़ती थी पत्नी
आरोपी मुकुल देव ने कहा, "क्या करें हमारे रहने के लिए घर नहीं है और जब बारिश होती है तो पानी टपकने भी लगता है. पांच लड़के है, आवास नहीं है रहने के लिए. हमारी पत्नी ने झगड़ा किया हमसे और वह चली गई. इसके बाद हम शराब पिए और आकर आग लगा दी. मुझसे रोज लड़ाई करती है, हमेशा बाहर शौचालय जाते हैं, बहुत दिक्कत होती है. आवास नहीं है तो क्या करें. इसी को लेकर हमारा झगड़ा हो गया, कल वो अपने घर चली गई, अब हमारे पास घर नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं.
पत्नी मायके गई तो लगा दी घर में आग
परिजनों के मुताबिक मुकुल शराब पीने का भी आदि था, बुधवार को फूलमती फिर से पक्का मकान बनवाने की जिद करने की. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिस पर पत्नी नाराज होकर अपने चार बच्चे मंजीत (11) भीमा (7), अभिमान (6) ,परसराम (3) और कृष्ण को लेकर मायके चली गई. इसके बाद मुकुल ने शराब पी और फिर घर आया और छप्परनुमा मकान में आग लगा दी. जिसके बाद चारों तरफ से आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीणों ने जब आग को देखा तो किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े और गृहस्थी का सारा सामान राख हो चुका था.
इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने के बाद चरवा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं आरोपी के पिता मातादीन ने अपने बेटे के खिलाफ मकान में आग लगाने की तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि पिता की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बदला लेना हिन्दुस्तान का इतिहास है', गैंगस्टर जीवा की हत्या पर बोले सुब्रत पाठक, अखिलेश पर लगाए आरोप