कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू कस्बे में राज्य सेतु निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई. कस्बे में करोड़ों की लागत से बन रहे निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से लोहे का पोल गिरने से बुजुर्ग साइकिल सवार की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने सेतु निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहे की शटरिंग हटाने से पहले कर्मचारियों ने दोनों तरफ सड़क ब्लॉक नहीं किया था.
जेई और एक अन्य अधिकारी निलंबित
हादसे की जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग के परिजन मौके पर पहुंचे. गृह नगर में बड़ी घटना की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेई और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
की जा रही है कार्रवाई
डिप्टी एसपी डॉ कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि सिराथू कस्बे में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से लोहे का पोल गिरने एक वृद्ध की दबकर मौत होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गिर गया लोहे का पोल
दरअसल, सिराथू कस्बे में करोड़ों की लागत से एक फ्लाई ओवर साल भर से बन रहा है. फ्लाई ओवर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. रोजाना की तरह आज भी राज्य सेतु निगम के कर्मचारी फ्लाई ओवर से लोहे की शटरिंग हटाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक लोहे का पोल गिर गया, जिसमें दबकर सैनी कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर गांव के निवासी जगदीश (50) पुत्र हजारीलाल की मौत हो गई. साइकिल से सिराथू जा रहे थे.
लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हादसे की खबर मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मचारियों ने काम शुरू करने से पहले दोनों तरफ रोड को ब्लॉक नहीं किया था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृह नगर में हादसे का संज्ञान में लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लापरवाही बरतने के आरोप में जेई और एक अन्य अफसर को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा मामले की जांच भी कराए जाने की बात कही है.
रास्ते को ब्लॉक किया गया था
राज्य सेतु निगम के अवर अभियंता अजीत कुशवाहा ने बताया कि निर्माणाधीन पुल पर काम चल रहा था. हमारे कर्मचारी लोहे के पोल को हटाने का काम कर रहे थे. काम शुरू होने से पहले दोनों तरफ रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. लेकिन, एक व्यक्ति जबरन साइकिल लेकर उधर से गुजर रहा था. लोहे के पोल गिरने के कारण साइकिल सवार दब गया. हादसे में शख्स की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: