Kaushambi Police Encounter: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) का आरोपी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. घायल बदमाश का सोहेल है. उस पर पुश चोरी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. पुलिस की ओर से आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

 

पिपरी थाना क्षेत्र में कई दिनों से पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी. कुछ दिन पहले एक कार सवार बदमाशों से थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए थे. पुलिस टीमें उनकी धरपकड़ की कोशिश में जुटी थी, इसी क्रम में दो दिन पहले इस मामले में दो और बदमाश पकड़े गए. बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम और पिपरी पुलिस को लगाया गया था. इसी कड़ी में आज सुबह तड़के करीब 3:40 बजे इसी गैंग से के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो जबकि उसे दो साथी मौके से फरार हो गए. 

 

आरोपी के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम सोहेल बताया है जो एलई,थाना खागा, जनपद फतेहपुर कहा रहने वाला है. मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को सीएचसी चायल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंझनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल बदमाश पर कौशांबी पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ रायबरेली के खीरो थाना पुलिस ने साल 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत  मुकदमा दर्ज किया था. इसके अलावा पिपरी थाना में चार, चरवा में दो, फतेहपुर जनपद के खागा थाना में तीन मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा रायबरेली के खीरो में चार, जगतपुर एवं लालगंज में एक-एक मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज हैं. 

 

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पिपरी एवं आसपास के कई थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पशु चोरी की शिकायत आ रही थी. इस संबंध में कुछ दिनों पहले पिपरी थाना क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी. जिसमें बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगी हुई थी. इसी क्रम में आज एक जगह पर घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर स्वाट टीम के प्रभारी एवं पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस की उनके साथ मुठभेड़ हो गई. 

 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जानकारी करने पर पता चला है कि आरोपी सोहेल खागा का रहने वाला है, इसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. आरोपी के खिलाफ लगभग 15 से अधिक मुकदमें पशु चोरी के हैं. इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. फतेहपुर एवं रायबरेली से भी यह जेल जा चुका है. कौशांबी में यह वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.