Kaushambi News: कौशांबी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में हंगामे का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला पंचायत सदस्य के लापता पति राजीव मौर्य के परिवार वालों ने हंगामे और विरोध से इनकार किया है. परिवार वालों का दावा है कि विपक्षी पार्टियों के कुछ लोग भीड़ में शामिल हो गए और बेवजह हंगामा और नारेबाजी करने लगे. यह लोग बाहर से आए हुए थे जिन्हें वह भी नहीं जानते.


डिप्टी सीएम से नाराजगी नहीं-परिवार
परिवार वालों का दावा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो उन्हें सांत्वना देने और मदद का भरोसा दिलाने के लिए आए थे इसलिए उन्हें आखिरकार उनसे क्यों नाराजगी होगी. बता दें कि हंगामे और नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति राजीव मौर्य के लापता होने के बाद पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाने के लिए कल उनके घर गए थे.


क्या था मामला
कौशांबी जिले के गुलामीपुर इलाके में  जिला पंचायत सदस्य का घर पड़ता है. केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. परिवार वालों से मुलाकात के बाद वापस लौटते वक्त कुछ महिलाओं ने नारेबाजी और हंगामा करने की कोशिश की थी. महिलाओं के साथ आए लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.


साजिश की आशंका-परिवार
समाजवादी पार्टी ने भी इस वीडियो को वायरल किया है. जिला पंचायत सदस्य के पति के परिवार वालों ने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है और कहा है कि भीड़ में जानबूझकर कुछ लोगों को शामिल कराया गया और साजिश के तहत नारेबाजी कराकर उसका वीडियो वायरल कराया गया. परिवार वालों का दावा है कि उन्हें कौशांबी पुलिस से शिकायत जरूर है क्योंकि पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है.


परिवार का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कराने का वायदा किया है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भरोसा भी दिलाया है. उन्हें केशव प्रसाद मौर्य और दूसरे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कोई शिकायत नहीं है. हंगामे और नारेबाजी का वीडियो वायरल कराने के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है.


ये भी पढ़ें:


Aligarh News: अलीगढ़ में कोहरे की वजह से खेत में गिरी ट्रेनिंग प्लेन, जानें- कैसे हुआ हादसा


UP News: यूपी के अलीगढ़ में सिपाही के बंदूक से तीन लोग जख्मी, जानें- पूरा मामला