Kaushambi: यूपी के कौशांबी में हैंडपंप पर नहाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे चल गए. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मंझनपुर सीओ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की.


मारपीट में हुई है एक व्यक्ति की मौत
करारी थाना क्षेत्र के बरलहा गांव के रहने वाले नथन (45) खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है. सोमवार की सुबह नथन का पड़ोसी सुरेश घर के बाहर नल पर खड़े होकर नहा रहा था. आरोप है कि पानी की छीट नथन के ऊपर पड़ गई. जिस पर नथन ने सुरेश को बैठकर नहाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. तभी सुरेश लाठी-डंडों से लैश होकर नथन और उसके परिवार के ऊपर हमला कर दिया. सुरेश के साथ उसके परिवार के अन्य लोग भी मारपीट की घटना में शामिल थे. सुरेश ने नथन को लाठी-डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया. नथन के परिवार के लोगों ने किसी प्रकार नथन को छुड़वा कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद करारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरे पक्ष से भी एक युवक घायल हुआ है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने की आज हड़ताल, जानिए किस बात से है नाराजगी?


पुलिस कर रही है पुछताज
पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन में जुटी हुई है. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के बरलहा गांव में नहाने के दौरान लोगों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई थी. सूचना मिलने पर करारी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है.


मृतक की मां ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
मृतक नथन की मां प्रेमवती का आरोप है कि दबंग सुरेश और उसके घर के लोग आए दिन नथन को जान से मारने की धमकी दिया करते थे. प्रेमवती का आरोप है कि नथन कि कई बार शिकायत करारी पुलिस ने किया लेकिन करारी पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं किया. उसका आरोप है कि यदि करारी पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो आज उसका बेटा जिंदा होता. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जिसके बाद ही कुछ बता जा सकता है. मृतक की मां ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया.


यह भी पढ़ें-


Jaunpur News: मड़ियाहूं में युवक की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों ने ही इस वजह से कर दी थी हत्या