Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना में स्नान के दौरान एक ही परिवार के दो सगे भाई समेत चार बच्चे डूब गए. शोर सुन स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बचा लिया, जबकि तीन बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव यमुना से बरामद किए गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव के बगल में यमुना घाट है. जहां गांव के अलावा आसपास के अन्य गांव के लोग स्नान करने आते हैं. शुक्रवार को भी भीषण गर्मी के कारण दोपहर को ग्रामीण यमुना में स्नान कर रहे थे. सेवढ़ा गांव के रोहित, मोहित, सूरज बाल्मीकि व अनिकेत अपने साथियों के साथ भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना में स्नान करने के लिए पहुंच गए. इनमें रोहित एवं मोहित सगे भाई हैं जबकि अन्य बच्चे परिवार के ही सदस्य हैं. उन्होंने घाट किनारे कपड़े उतारकर यमुना में छलांग लगा दी.
यमुना में नहाते समय डूबे 4 बच्चे
नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. उन्हें डूबता देख अन्य बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुलकी आवाज सुनकर घाट के किनारे मौजूद लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने अनिकेत नाम के बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन रोहित, रोहित एवं सूरज को नहीं बचा सके. इस घटना के खबर लगते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. रोते- बिलखते परिजन यमुना घाट के किनारे पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र में एक ही परिवार के कई बच्चे वहां स्नान करने गए थे, उसमें चार बच्चे डूब रहे थे, जिनमें से एक को बचा लिया गया जबकि तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई है. बॉडी रिकवर हो गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Uttarkashi News: मुसलमानों की दुकानों पर पोस्टर लगाने वाली संस्था के संस्थापक का दावा- 'जान से मारने की मिली धमकी'