UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने चार साधुओं (Sadhus) को बेरहमी से पीट दिया. साधु मारुति ओमनी कार से चित्रकूट धाम जा रहे थे. मारपीट की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से साधुओं को निकाला. इसके बाद पुलिस चारों साधुओं को मंझनपुर कोतवाली लेकर आ गई. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.


रास्ता भटक गए थे साधु


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडर गांव की तरफ से चार साधू चित्रकूट धाम जा रहे थे. रास्ता भूल जाने की वजह से साधुओं ने गाड़ी खड़ी कर दी. सड़क किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे. साधुओं ने रास्ता पूछने के लिए बच्चों को आवाज देकर बुलाया. उन्होंने साधुओं को बच्चा चोर समझा और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. उन्होंने साधुओं की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद जबरन साधुओं को बाहर निकाल कर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान साधु चीखते चिल्लाते रहे और खुद को बेगुनाह बताते रहे लेकिन बेरहम ग्रामीणों को साधुओं पर तरस नहीं आई. 


UP News: इस जिले में जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आ सकेंगे सरकारी कर्मचारी, डीएम ने दिए आदेश


पुलिस के बीच-बचाव से बची जान


साधुओं के साथ मारपीट की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तो मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए और साधुओं को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर मंझनपुर कोतवाली लेकर चले आए. इस दौरान पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अराजकतत्वों की पहचान में जुट गई.  अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि आज सुबह की घटना है. बताया जा रहा है कि चार साधु चित्रकूट जा रहे थे. गलती से वह रास्ता भटक गए थे. उनको लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया था और उनके साथ दुर्व्यवहार की बात आई है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Gonda: गोंडा में घर के बाहर सो रहे दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस