Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में लगातार माफियाओं और गैंगस्टर (Gangster) के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर या तो बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जा रहा है या फिर संपत्ति को कुर्क (Property Seized) किया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को भी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी (Gangster Act Accused) पर प्रशासन का डंडा चला है. डीएम (DM) के आदेश पर आरोपी रवि तिवारी की चार लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई.
कौशांबी की सिराथू तहसील में गैंगस्टर के आरोपी रवि तिवारी पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. उस पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए उसने गैंग बनाया था और उसके जरिए अवैध तरीक से ये काम कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद अब अवैध तरीके से कमाई गई उसकी संपत्ति पर ये कार्रवाई की गई है.
गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति सीज
आरोपी रवि तिवारी मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी को गैंग बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. डीएम सुजीत कुमार की रिपोर्ट के बाद कुर्की की कार्रवाई की गई. आदेश मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और मुनादी करते हुए आरोपी की जमीन कुर्क की गई. इस दौरान सिराथू तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे. प्रॉपर्टी को सीज कर वहां नोटिस लगा दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि तिवारी ने सिराथू तहसील में अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति के आधार पर जमीन खरीदी थी और उस पर मकान बनाना शुरू कर दिया था. पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट डीएम सुजीत कुमार के पास भेजी थी, जिसके बाद डीएम ने 15 जून आरोपी के मकान को कुर्क करने के आदेश दे दिए थे.