Girl Murder in Kaushambi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में जल निकासी के विवाद में पट्टीदारों ने एक युवती की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. हालांकि, इलाज के लिए परिजन उसे जिला अस्पताल (District Hospital) ले गए जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत (Dead) घोषित कर दिया. हत्या के बाद नाराज परिजन शव (Dead Body) लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. घटना की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह (Samar Bahadur Singh) को हुई तो उन्होंने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच के निर्देश दिए. पुलिस (Police) ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती की हत्या से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 


नाली को लेकर चल रहा था विवाद 
कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी के गांव निवासी श्याम सुंदर खेती किसानी करते हैं. उनके घर से सटा बड़े भाई का भी मकान बना हुआ है. उनके बीच में अक्सर जल निकासी को लेकर विवाद होता रहता है. इसके चलते दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था. श्याम सुंदर और उनकी पत्नी सुबह खेतों में काम करने के लिए चले गए थे. घर में उनकी बेटी प्रियंका (18) अकेली थी. हैंडपंप से पानी लाकर प्रियंका घर में बने बाथरूम में नहा रही थी, इसी दौरान नाली से होते हुए पानी श्याम सुंदर के बड़े भाई के घर में चला गया, जिसे लेकर बड़ा भाई और उसकी पत्नी गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं दोनों ने जबरन नाली को बंद करने की कोशिश भी की.


लाठी से किया वार 
प्रियंका ने नाली को बंद करने का विरोध किया तो महिला ने लाठी से पैर में मार दिया, जिससे प्रियंका जमीन पर गिर पड़ी. आरोप है कि महिला के पति ने भी प्रियंका के सिर पर लाठियों से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी प्रियंका के माता-पिता को हुई तो रोते बिलखते घर पहुंचे. आनन-फानन में प्रियंका को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस कर रही है जांच 
प्रियंका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. नाराज परिजन शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज के हिसामपुर परसखी गांव में जल निकासी को लेकर युवती की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. 



ये भी पढ़ें:  


Swatantra Dev Singh: लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, मामले को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है: स्वतंत्र देव सिंह


Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी को किया गया नजरबंद, कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या बोले अधिकारी