Kaushambi: दूल्हे ने दुल्हन के दरवाजे पर की फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मुस्तफाबाद निवासी तीरथ यादव की बारात 10 फरवरी को करारी थाना क्षेत्र के पट्टीपर गांव आई हुई थी. बारात शाम को सज-धज कर पट्टीपर गांव के लिए रवाना हुई.
Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दूल्हे का बारात में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस समय का है, जब दुल्हन के घर पर द्वारचार की रस्म अदा होनी थी. दूल्हे के नशे में धुत एक साथी ने अपनी लोडेड पिस्टल उसे पकड़ा दी. जिसके बाद दूल्हे ने लगातार दो राउंड फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो शादी में वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन ने शूट कर लिया.
दूल्हे और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोप है कि नशे में धुत्त दूल्हे के साथी, दूल्हे एवं अन्य बारातियों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो शूट करने पर कैमरामैन को पीट भी दिया. हालांकि बीच-बचाव कर लोगों ने मामले को शांत करा दिया, लेकिन दूल्हे का हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार,करारी पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ अदालत के आदेश की अवहेलना कर हर्ष फायरिंग एवं अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया. अभी तक आरोपी दूल्हे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
लड़की के दरवाजे पर दो फायरिंग की दूल्हे ने
कौशांबी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी तीरथ यादव की बारात 10 फरवरी को करारी थाना क्षेत्र के पट्टीपर गांव आई हुई थी. कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने के लिए पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरौली निवासी राजेश कुमार को बुक किया गया था. बारात शाम को सज-धज कर पट्टीपर गांव के लिए रवाना हुई. रात्रि में लगभग 11 बजे द्वारचार के लिए बारात दुल्हन के घर पहुंची. द्वारचार के लिए जैसे ही दूल्हे तीरथ को गाड़ी से दरवाजे के पास उतारा गया. इसी दौरान नशे में धुत्त दूल्हे के साथी शशांक यादव ने अपनी लोडेड पिस्टल उसे पकड़ा दी और हर्ष फायरिंग करने के लिए शशांक ने तीरथ से कहा. तीरथ ने लोडेड पिस्टल हाथ में पकड़ कर लगातार दो राउंड फायरिंग कर दी. हर्ष फायरिंग का वीडियो राजेश ने सूट कर लिया.
कैमरामैन की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
आरोप है कि वीडियो शूट होने के बाद दूल्हा, नशे में धुत्त साथी और अन्य बारातियों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाने को लेकर गाली देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. शोरगुल सुन स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. कैमरामैन राजेश कुमार ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ हर्ष फायरिंग और उसके साथी और अन्य आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट की तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी ने कहा, जल्द होगी गिरफ्तारी
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एवं इसके अलावा भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-UP Politics: वाराणसी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी गई काली स्याही, काफिला रोक दिखाए गए काले झंडे