Kaushambi News: कौशांबी में हेड कांस्टेबल का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर
Kaushambi News: थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि हेड कांस्टेबल राम नयन यादव का शव पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे मिला है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
![Kaushambi News: कौशांबी में हेड कांस्टेबल का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर Kaushambi Head Constable Dead Body Found on the roadside Kaushambi News: कौशांबी में हेड कांस्टेबल का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/bea81ec2caa8d615f874fe465c31d3c51678438956412275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़ंकप मच गया जब सड़क के किनारे एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) का शव संदिग्ध हालत (Dead Body Found) में पड़ा मिला. कांस्टेबल का नाम राम नयन यादव बताया जा रहा है और उनकी उम्र करीब 53 साल की है. उनकी मौत कब और कैसे हुई इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकती है. शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.
ये घटना कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित जिला पुलिस लाइन की बताई जा रही है जहां आज सुबह पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के पास ही हेड कांस्टेबल राम नयन यादव का शव पड़ा मिला. मृतक कांस्टेबल जौनपुर जनपद के रामपुर सदर थाना अंतर्गत खालिसहा गांव का निवासी थे. उनका शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. उनकी मौत कब और कैसे हुई इस बारे में अभी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कह कि जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना अंतर्गत उदहिन बाजार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राम नयन यादव का शव सुबह पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे मिला है. उन्होंने कहा कि मृतक जौनपुर जनपद के रामपुर सदर थाना अंतर्गत खालिसहा गांव का निवासी है. हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने लगाया भेदभाव का आरोप, पूछा- 'ओबीसी आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गए'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)