UP Murder Case: यूपी के कौशांबी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. करारी इलाके में हिस्ट्रीशीटर को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुरानी रंजिश में हुई सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकले. हत्या की खबर पाकर एएसपी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए. पुलिस ने शव के पास खून से सनी लाठी बरामद किया है. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


हिस्ट्रीशीटर की लाठी डंडों से हत्या


मृतक के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना करारी क्षेत्र के पवैया गांव में शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 46 वर्षीय भोंदू सरोज के तौर पर की गई है. बताया गया है कि पड़ोस के लोगों से मृतक की पुरानी रंजिश थी. हत्यारों ने मृतक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था. मुकदमे की रंजिश में आज (शनिवार) पीट पीट बदमाशों ने हत्या कर दी. मौके पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया निवासी भोंदू सरोज हिस्ट्रीशीटर था.


पड़ोसियों ने दर्ज कराया था मुकदमा 


उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. उसकी गांव में कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी. हाल में मृतक भोंदू से पड़ोसियों का झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने  मुकदमा दर्ज करा दिया. शुक्रवार की रात दोनों तरफ से विवाद हुआ. विवाद में पड़ोसियों ने भोंदू की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद परिजन परिजनों के मौके पर पहुंचने से फरार हो चुका थे. भोंदू का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. शव से थोड़ी दूर पर खून से सनी लाठी पड़ी थी. हत्या की जनाकारी पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, सीओ सदर अभिषेक सिंह करारी पुलिस बल एवं फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंच गए. पुलिस ने लाठी बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


UP News: बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी